इक्कड़ सराय रोड व भगवानपुर में अवैध निर्माण ध्वस्त क्षेत्र में हड़कंप, वीसी सोनिका की सख़्ती का असर, धड़ाधड़ गिर रहे अवैध निर्माण
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार/रुड़की। हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इक्कड़ सराय रोड स्थित अनाधिकृत भू-विन्यास पर JCB चलवा कर उसे ध्वस्त कर दिया। यह निर्माण अरविंद त्यागी/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा श्मशान घाट मुर्गा फार्म के बराबर में किया जा रहा था। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप फैल गया।इसी क्रम में प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) ने चोली भगवानपुर स्थित कोयला गोदाम के पास विपक्षी खालिद व शफाद द्वारा लगभग 09-10 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण टीम ने पूरी सख़्ती के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।एई प्रशांत सेमवाल ने स्पष्ट कहा कि बिना स्वीकृत नक्शे के किए जा रहे अनधिकृत निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, हरिद्वार विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका अवैध निर्माणों पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और विरोधियों पर कर्रवाई का सिलसिला जारी है।लगातार हो रही इन कार्यवाहियों से अवैध निर्माणकर्ताओं में दहशत का माहौल बना हुआ है, जबकि स्थानीय लोग प्राधिकरण की इस सख्ती की सराहना कर रहे हैं।



