लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “Run for Unity” में उमड़ा जनसैलाब
(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 31 अक्टूबर 2025।
देश के लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा “Run for Unity” का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, युवाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी उपस्थित रहीं। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि आज का भारत, उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल 562 रियासतों का एकीकरण किया बल्कि भारत की एकता और अखंडता की नींव रखी।डॉ. मधु सिंह ने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम देश की एकता, अखंडता और समरसता के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाते हुए एकता दौड़ में भाग लिया।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्री भीम सिंह, सह-संयोजक श्री संजय त्यागी, एवं युवा शक्ति के प्रतिनिधि श्री गोविंद पाल को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विशेष रूप से बधाई दी गई।
समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत-शत श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। 🇮🇳



