महामहिम राष्ट्रपति के आगमन पर हरिद्वार में विशेष यातायात व्यवस्था लागू 02 नवम्बर को सुबह 6 बजे से भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध, कई मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 31 अक्टूबर 2025 – महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के मद्देनज़र हरिद्वार प्रशासन और पुलिस विभाग ने यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष प्लान जारी किया है। वीवीआईपी आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की सख्त व्यवस्था की गई है।निर्धारित योजना के अनुसार, 02 नवम्बर 2025 को सुबह 6 बजे से हाईवे पर सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जो कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा। पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में केवल अधिकृत वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा, जबकि सामान्य वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा।कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीआईपी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग आचार्यकुलम परिसर में निर्धारित की गई है। वहीं, सामान्य पार्किंग की व्यवस्था पतंजलि फ्लाईओवर के नीचे और फेज-1 क्षेत्र में की जाएगी।डायवर्जन योजना के तहत, दिल्ली से आने वाले वाहनों को नगला इमरती से लक्सर मार्ग होते हुए कनखल से हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा, जबकि रुड़की से आने वाले वाहन पिरान कलियर और धनौरी मार्ग से हरिद्वार पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान पतंजलि फ्लाईओवर और सर्विस लेन पूरी तरह से बंद रहेंगे।इसके अलावा, सल्फर मोड़ बहादराबाद से आने वाले वाहनों को शान्तरशाह चौकी से पथरी रो-पुल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। रायवाला से हरिद्वार आने वाले वाहनों को सप्तऋषि से भारतमाता मंदिर मार्ग होते हुए पुराना एआरटीओ चौक तक सीमित किया जाएगा।नजीबाबाद और चंडी चौक से ऋषिकेश या दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को क्रमशः आनंदवन समाधि सर्विस लेन और अलकनंदा सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार, शंकराचार्य चौक, गुरुकुल कांगड़ी और भगवानपुर मार्ग पर भी वैकल्पिक यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश न करें। जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान यातायात नियंत्रण में सहयोग देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।इस दौरान हरिद्वार पुलिस ने सभी प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और बैरियर स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो सके।



