प्रेम संबंध बना अड़चन — मंगेतर ने रचा षड्यंत्र, इंस्टाग्राम के बहाने बुलाकर की हत्या आस मोहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने आस मोहम्मद हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया है।जांच में सामने आया है कि मृतक की प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया गया था।रिश्ते में अड़चन बनना प्रेम संबंधों के लिए घातक साबित हुआ, जिसकी कीमत आस मोहम्मद को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। हत्यारोपियों ने इंस्टाग्राम के जरिए मृतक को मिलने के बहाने बुलाया था
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी इसरार ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका पुत्र आस मोहम्मद दिनांक 26 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7 बजे घर से खाना खाकर मोबाइल फोन लेकर बाहर गया था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन मिलाया, लेकिन फोन बंद मिला।
अगली सुबह मोहल्ले में चर्चा हुई कि श्यामपुर के खेतों में एक युवक का शव पड़ा है। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक की पहचान आस मोहम्मद के रूप में हुई। उसके गले पर चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि गला दबाकर हत्या की गई है।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की प्रेमिका ने अपने मंगेतर और उसके भाई के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। मृतक को इंस्टाग्राम के माध्यम से बुलाया गया, जहां पहले गला दबाकर उसकी हत्या की गई और बाद में शव को खेतों में फेंक दिया गया।
मृतक के पिता की शिकायत पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा संख्या 537/2025 धारा 103(1) BNS पंजीकृत किया गया। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। लगातार प्रयासों के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रामपुर को रेलवे स्टेशन रुड़की से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी इंतजार ने बताया कि उसकी मंगेतर का मृतक आस मोहम्मद से प्रेम संबंध था। जब उसे इस बात की जानकारी मिली, तो उसने मंगेतर से जानकारी ली। मंगेतर ने कहा कि अब उसका उस युवक से कोई संबंध नहीं है, लेकिन इंतजार को शक बना रहा। उसने मंगेतर का मोबाइल और सिम अपने पास रख लिया और उस पर नजर रखने लगा।
धीरे-धीरे मृतक और मंगेतर के बीच फिर संपर्क हुआ। 26 अक्टूबर की रात मृतक को इंस्टाग्राम के माध्यम से गांव में डांडी में मंदिर के पास बुलाया गया। वहां दोनों मिले और बातचीत करने लगे, तभी इंतजार अपने भाई के साथ वहां पहुंच गया।
गुस्से में इंतजार ने मृतक को धमकाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को खेत में फेंक दिया गया। हत्या के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए। आरोपी इंतजार घर पहुंचकर खून लगे कपड़े और मोबाइल छिपा दिया।
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर खेत से मृतक का मोबाइल फोन और कपड़े बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
फिलहाल आरोपी का भाई फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीम लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार हत्यारोपी
नाम: इंतजार उर्फ अस्तग पुत्र मुमताज
निवासी: ग्राम रामपुर, कोतवाली गंगनहर, जिला हरिद्वार
आयु: लगभग 20 वर्ष
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक – मनोहर भण्डारी
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक – दीप कुमार
3. उप निरीक्षक – प्रवीण बिष्ट
4. अपर उ0नि0 – मनीष कवि
5. हेड कांस्टेबल – संदीप
6. हेड कांस्टेबल – अलियास
7. कांस्टेबल – रणवीर
8. कांस्टेबल – अजय
9. कांस्टेबल – प्रभाकर
10. कांस्टेबल चालक – लाल सिंह
सीआईयू प्रभारी एवं टीम



