गंगनहर पुलिस की मुस्तैदी से बरामद हुई गुम हुई एक्टिवा
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए गुम हुई एक्टिवा मात्र कुछ ही घंटों में बरामद कर ली।

जानकारी के अनुसार आज सुबह डीएवी कॉलेज के समीप पेटिज पॉइंट के पास से एक व्यक्ति की एक्टिवा अचानक गायब हो गई थी। वाहन स्वामी द्वारा इसकी सूचना तुरंत गंगनहर पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही गंगनहर पुलिस ने बिना समय गंवाए सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ और मेहनत से कुछ ही घंटों में गुम हुई एक्टिवा को मंगलौर झाल के पास से बरामद कर लिया। वाहन की बरामदगी के बाद पुलिस ने एक्टिवा उसके स्वामी को विधिवत रूप से सौंप दी। वाहन मालिक ने उत्तराखंड पुलिस, विशेषकर गंगनहर कोतवाली की टीम की तत्परता और ईमानदारी की सराहना की और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी मुस्तैद पुलिस जनता के लिए भरोसे की प्रतीक है।



