November 7, 2025

रुड़की में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का विरोध — वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट के नेतृत्व में पुलिस को दी तहरीर

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। शहर में आपसी सौहार्द और भाईचारे को कायम रखने के उद्देश्य से समाजसेवी मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट के नेतृत्व में कई जिम्मेदार नागरिक एकजुट होकर कोतवाली रुड़की पहुंचे। उन्होंने पत्रकार अमित चौहान के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए पत्रकार का लाइसेंस निरस्त करने और मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट ने कहा कि कुछ लोग कथित पत्रकारिता के नाम पर समाज में नफरत फैलाने और देश की गंगा-जमुनी तहजीब को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारी भरा पेशा है, लेकिन कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ और सस्ती लोकप्रियता के लिए पत्रकारिता की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि रुड़की ऐसा शहर है जहां एक ओर गंगा आरती होती है और दूसरी ओर मस्जिदों में अजान की आवाज गूंजती है। यही इस शहर की पहचान और इसकी खूबसूरती है। ऐसे में किसी को भी इस सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती। प्रशासन से मांग की गई कि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति शहर के अमन-चैन से खिलवाड़ न कर सके।तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया कि जिस कार्यक्रम में सभी लोग मिलकर डांस कर रहे थे, उसमें पत्रकार अमित चौहान द्वारा जानबूझकर मुस्लिम समुदाय को टारगेट किया गया और झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। बार-बार वीडियो बनाकर अपलोड किए गए, जिनमें आपत्तिजनक शब्दों और भड़काऊ टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया। यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ शहर में अशांति और दंगे भड़काने की साजिश के रूप में देखा जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे कथित पत्रकार समाज में नफरत फैलाने और माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। इससे न केवल आपसी भाईचारा प्रभावित होता है बल्कि शहर की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।प्रार्थीगण ने प्रशासन से मांग की कि पत्रकार अमित चौहान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, उनका पत्रकारिता लाइसेंस निरस्त किया जाए और कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ एक समुदाय का नहीं बल्कि पूरे शहर की शांति और सौहार्द से जुड़ा हुआ है। अगर समय रहते इस पर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में माहौल बिगड़ सकता है।मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट ने कहा कि हमारा शहर प्रेम, भाईचारे और एकता की मिसाल है। यहां लोग मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं। गंगा आरती और अजान की आवाज का संगम इस बात का प्रतीक है कि यह शहर हमेशा से एकता और सद्भाव की मिसाल रहा है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को नफरत फैलाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।इस दौरान सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि शहर में अमन-शांति और आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए ऐसे लोगों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि मामले की गहराई से जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कदम उठाने से पहले सौ बार सोचे। इस मौके पर मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट, सिराज मेंहदी ,शाहिद मिर्जा, आरिफ खान, खालिद ,सईद अहमद, इमरान, दानिश मिर्जा,आलीशान,आदिल,रजाली,आसिफ़, आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!