November 7, 2025

हरिद्वार–रुड़की महायोजना 2041 पर जनसुनवाई के लिए आमंत्रण, नागरिकों के सुझावों को मिलेगा महत्व

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में शहरी विकास और क्षेत्रीय नियोजन को लेकर एक अहम कदम उठाते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा महायोजना-2041 (प्रारूप) पर प्रेषित आपत्तियों और सुझावों पर जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। शासन द्वारा गठित समिति इन आपत्तियों एवं सुझावों पर विचार करेगी। इस जनसुनवाई का उद्देश्य महायोजना को जनता के सुझावों के अनुरूप और जनहित में और अधिक प्रभावी बनाना है।
 
प्राधिकरण द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जनसुनवाई दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
रुड़की महायोजना 2041 (प्रारूप) पर जनसुनवाई 17 और 18 अक्टूबर 2025 को होगी। स्थान: बी.एस.एम. डिग्री कॉलेज, रुड़की।
हरिद्वार महायोजना 2041 (प्रारूप) पर जनसुनवाई 16 अक्टूबर 2025 को होगी। स्थान: भल्ला इंटर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार।
महायोजना की प्रदर्शनी हरिद्वार और रुड़की में आयोजित की गई थी, जहां नागरिकों, संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने विभिन्न माध्यमों से आपत्तियाँ और सुझाव भेजे थे। अब इन सभी पर जनसुनवाई के दौरान विस्तार से चर्चा होगी। यह सुनवाई अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार पारदर्शी रूप से की जाएगी।
जनसुनवाई के लिए शासन द्वारा गठित समिति में कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं —
उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (अध्यक्ष)
प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार
नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार व रुड़की
पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं परिवहन, हरिद्वार
मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, उत्तराखंड देहरादून
अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई खंड, हरिद्वार
यह समिति सभी प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
प्राधिकरण द्वारा बताया गया है कि जनसुनवाई के लिए सभी आपत्तिकर्ताओं और सुझावकर्ताओं को आमंत्रण डाक से भी भेजा गया है। हालांकि यदि किसी कारणवश डाक द्वारा आमंत्रण प्राप्त न हो, तो जारी की गई यह सार्वजनिक सूचना को ही अधिकृत आमंत्रण माना जाएगा। सभी संबंधित नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित होकर अपनी बात रखें।
पारदर्शी और सहभागी योजना निर्माण की दिशा में कदम
महायोजना 2041 का उद्देश्य हरिद्वार और रुड़की शहरों के संतुलित विकास, बेहतर यातायात व्यवस्था, जल संसाधन प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना है। इस योजना को नागरिकों के सुझावों के साथ और अधिक कारगर बनाने के लिए यह जनसुनवाई एक महत्वपूर्ण अवसर है। प्राधिकरण ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बढ़-चढ़कर जनसुनवाई में हिस्सा लें ताकि भविष्य का शहरी ढांचा जनभागीदारी के साथ तैयार किया जा सके।
जनसुनवाई तिथियाँ:
16 अक्टूबर 2025 — हरिद्वार
17 व 18 अक्टूबर 2025 — रुड़की
📍 स्थान: भल्ला इंटर कॉलेज, हरिद्वार एवं बी.एस.एम. कॉलेज, रुड़की।
📢 “आपकी राय ही भविष्य की योजना को दिशा देगी।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!