दीपावली पर झबरेड़ा में अतिक्रमण और जाम से निजात दिलाने को नगर पंचायत ने बनाई रणनीति
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
झबरेड़ा, हरिद्वार। दीपावली के त्यौहार के मद्देनज़र झबरेड़ा कस्बे में अतिक्रमण और जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत की ओर से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत झबरेड़ा की चेयरमैन किरण चौधरी ने की। इस दौरान क्षेत्र के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति, झबरेड़ा थाना प्रभारी, कस्बे के व्यापारी, नगर पंचायत के अधिकारी एवं सभासदगण उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य त्यौहार के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना और अतिक्रमण से उत्पन्न समस्या को दूर करना था।बैठक में चेयरमैन किरण चौधरी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर कस्बे में भारी भीड़ रहती है, ऐसे में अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना ज़रूरी है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे नगर पंचायत और थाना पुलिस का सहयोग करें ताकि कस्बे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि त्यौहार के दौरान झबरेड़ा बाजार में चौपहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक रहेगी और केवल दोपहिया वाहनों को ही आने की अनुमति दी जाएगी। इस कदम से भीड़ को नियंत्रित कर जाम की समस्या में कमी लाई जा सकेगी।व्यापारियों की ओर से सुझाव दिया गया कि पटाखों की उतनी ही दुकानें लगाई जाएं, जितने लाइसेंस प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। साथ ही व्यापारियों ने अपनी अन्य समस्याएं भी चेयरमैन के समक्ष रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन चेयरमैन ने दिया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि जाम और अतिक्रमण की समस्या का समाधान तभी संभव है जब नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन और जनता मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि दीपावली पर सभी नागरिकों को ध्यान रखना चाहिए कि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अपील की कि छोटी हो या बड़ी दीपावली, हर घर में एक दिया ज़रूर जलाएं और झबरेड़ा की कौमी एकता की मिसाल को कायम रखें।चेयरमैन किरण चौधरी ने कहा कि सभी नागरिक दीपावली का त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएं तथा नगर पंचायत को सफाई व्यवस्था में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आसपास सफाई रखें और कचरा केवल कूड़ा गाड़ी में ही डालें, ताकि कस्बा स्वच्छ और सुंदर बना रहे।वहीं विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि झबरेड़ा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं और सौंदर्यीकरण को लेकर कई योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कस्बे के लोगों के सहयोग से झबरेड़ा को एक मॉडल नगर बनाया जाएगा। उन्होंने नगर पंचायत और व्यापारियों से मिलजुलकर कस्बे के विकास में योगदान देने की अपील की।इस अवसर पर नगर पंचायत के ईओ हर्षवर्धन सिंह रावत, राव कुरबान अली सहित सभी सभासदगण मौजूद रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दीपावली के अवसर पर प्रशासन, नगर पंचायत और व्यापारी एकजुट होकर अतिक्रमण और जाम की समस्या पर नियंत्रण रखेंगे ताकि क्षेत्रवासी त्यौहार को शांति और उल्लास से मना सकें।



