2027 के चुनाव की तैयारी में जुटे करतार सिंह भड़ाना, खेड़ा जट में ग्रामीणों संग की रणनीतिक बैठक
(ब्योरो – दिलशाद खान। KNEWS18)
रुड़की। 2027 के विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक सक्रियता दिखाते हुए हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने रविवार को मंगलौर विधानसभा के मंडावली स्थित खेड़ा जट गांव में ग्रामीणों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

उनकी इस सक्रियता से यह साफ संकेत मिल रहा है कि भड़ाना ने चुनावी तैयारी का आगाज कर दिया है और वह विधानसभा चुनाव में बड़ा राजनीतिक दांव खेलने की योजना में हैं।करतार सिंह भड़ाना ने इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वर्षों पुराना लगाव है। वह समय-समय पर इस क्षेत्र के लोगों के बीच आते रहे हैं और यहां की जनता के साथ उनका रिश्ता दिलों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, “मुझे इस क्षेत्र के लोगों का स्नेह और प्रेम हमेशा मिलता रहा है। यही प्यार मुझे यहां की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। मैं यहां की जनता के हितों के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा।”उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें 2027 के विधानसभा चुनाव में मौका देती है, तो वे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में जनता का प्यार और समर्थन ही सबसे बड़ी ताकत है और उन्हें पूरा विश्वास है कि मंगलौर की जनता उनका साथ देगी।भड़ाना ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में बूथ ही सबसे बड़ा आधार होता है और अगर बूथ मजबूत हैं तो जीत सुनिश्चित होती है। उन्होंने ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जनता से संवाद बढ़ाएं और पार्टी के लिए एक सशक्त जनाधार तैयार करें।खेड़ा जट में हुई इस रणनीतिक बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा समर्थक शामिल हुए। बैठक में न केवल चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई बल्कि क्षेत्र के विकास से जुड़े कई स्थानीय मुद्दों को भी उठाया गया। ग्रामीणों ने भड़ाना के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें सड़क, बिजली और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। भड़ाना ने भरोसा दिलाया कि वह इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने का प्रयास करेंगे।बैठक के दौरान ग्रामीणों ने भी भड़ाना को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भड़ाना लंबे समय से क्षेत्र की जनता के बीच सक्रिय रहे हैं और उनकी छवि एक जनसेवक के रूप में रही है। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि अगर भड़ाना चुनाव लड़ते हैं तो वह क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मजबूती से करेंगे।इस मौके पर क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय बुजुर्ग भी मौजूद रहे। बैठक के अंत में भड़ाना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2027 का चुनाव अब दूर नहीं है, इसलिए सभी को अभी से पूरी तैयारी में जुट जाना चाहिए ताकि क्षेत्र में पार्टी को मजबूत किया जा सके और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके।भड़ाना की इस सक्रियता से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि वह 2027 के चुनाव में मंगलौर विधानसभा से एक सशक्त दावेदार के रूप में अपनी भूमिका निभाने जा रहे हैं। उनकी यह रणनीतिक बैठक भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने का काम कर रही है।




