November 7, 2025

प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं से किसानों में उत्साह — नारसन और रुड़की में किसान गोष्ठियों में सैकड़ों किसानों ने सुना पीएम का लाइव संबोधन

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई PM धन धान्य कृषि योजना और प्रधानमंत्री दलहन योजना के शुभारंभ पर नारसन और रुड़की में दो भव्य किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे और प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखकर योजनाओं की जानकारी ली।
नारसन विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को उत्साह के साथ सुना। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कवींद्र चौधरी ने शिरकत की और कहा कि प्रधानमंत्री की यह योजना देश के तमाम किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी। उन्होंने बताया कि पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाने और कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी पर जोर दिया जाएगा। इस योजना का विशेष लाभ उन 100 पिछड़े जिलों को मिलेगा, जहां कृषि उत्पादन अपेक्षाकृत कम है।
उन्होंने कहा कि देश में अभी भी दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता पूरी तरह नहीं आई है। इसलिए जिन इलाकों में दलहन उत्पादन कम है, वहां किसानों को प्रोत्साहन देकर उत्पादन बढ़ाने पर बल दिया जाएगा। दलहन की फसल उगाने वाले किसानों को सरकार की ओर से विशेष लाभ और योजनाएं दी जाएंगी।


रुड़की की नवीन मंडी में भी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक Pradeep Batra ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से किसानों की आय में और तेजी से वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि “2014 से किसानों की आय में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। किसानों को सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और अन्य कई लाभ मिल रहे हैं। किसान तरक्की कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
विधायक ने बताया कि इस योजना का लाभ देश के उन 100 पिछड़े जिलों को मिलेगा, जहां कृषि उत्पादन कम है। दलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा ताकि भारत दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके।नगर निगम मेयर अनिता अग्रवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा 42 हज़ार करोड़ रुपये की सौगात देने पर खुशी जताई और कहा कि “यह कदम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।”ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि “भारत कृषि प्रधान देश है और पीएम मोदी की योजनाओं से उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।”गन्ना मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा, “11 अक्टूबर का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए 42 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है। पहले भारत को विदेशों से अनाज मंगाना पड़ता था, लेकिन आज हम 89 देशों को अनाज निर्यात कर रहे हैं — यह देश के लिए गर्व का क्षण है।दोनों ही स्थानों पर कार्यक्रम में शामिल किसानों ने प्रधानमंत्री की इन योजनाओं को किसान हित में ऐतिहासिक बताया। उनका कहना था कि इन योजनाओं से खेती को नई दिशा मिलेगी, उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय में बड़ा इजाफा होगा।
किसान गोष्ठियों में भारी संख्या में पहुंचे किसानों का उत्साह सरकार की कृषि नीतियों में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। इन योजनाओं के जरिए सरकार का लक्ष्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और देश को कृषि क्षेत्र में और मजबूत करना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!