December 22, 2025

लुहार बिरादरी ने सर्वसम्मति से हाजी रिजवान को चुना सदर, रूड़की में दिखा जोश और एकता का माहौल

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

एडवोकेट मुबाशशिर अहमद के बाद अब हाजी रिजवान अहमद को लुहार बिरादरी का नया सदर चुना गया है। रुड़की लोहार बिरादरी मे बने एक ओर सदर हुए अब दो सदर बिरादरी के भीतर अब दो गुट स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। कुछ दिन पहले ही एडवोकेट मुबाशशिर को पगड़ी पहनाकर लुहार बिरादरी के सदर के रूप में सम्मानित और घोषित किया गया था। इसी फैसले के बाद हाजी रिजवान अहमद और उनके समर्थक बिरादरी के कई लोगों ने मुबाशशिर अहमद के नेतृत्व पर सवाल उठाए और उनका बहिष्कार कर दिया था।आज आयोजित एक बड़ी बैठक में लुहार बिरादरी के लोगों ने सर्वसम्मति से हाजी रिजवान अहमद को अपना नया सदर चुना। इस फैसले के बाद बिरादरी में नए सिरे से हलचल तेज हो गई है और अब दोनों गुटों के बीच नेतृत्व को लेकर खींचतान साफ दिखने लगी है। हरिद्वार जिले के रूड़की में स्थित सती मोहल्ले में लुहार बिरादरी की एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुल्तानी लुहार बिरादरी रुड़की के लोग बड़ी उत्साह और जोश के साथ शामिल हुए। यह बैठक बिरादरी के संगठन को मजबूत करने और उसके नेतृत्व के चयन के लिए बुलाई गई थी। लंबे विचार-विमर्श और सभी लोगों की राय सुनने के बाद सर्वसम्मति से हाजी रिजवान को लुहार बिरादरी का नया सदर (चौधरी) चुना गया।मीटिंग की शुरुआत पारंपरिक ढंग से की गई, जिसमें वरिष्ठ सदस्यों ने बिरादरी की एकता, भाईचारे और विकास के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि समय की जरूरत है कि बिरादरी एक प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी समस्याओं का समाधान खुद करे और सामाजिक मजबूती की दिशा में कदम बढ़ाए।

बैठक में मौजूद युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने भी अपनी बात रखी और नए नेतृत्व से उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बिरादरी का नाम और भी ऊंचा होगा।जब सभी लोगों की सहमति से हाजी रिजवान का नाम सदर के लिए घोषित किया गया तो पूरा पंडाल तालियों और नारों से गूंज उठा। सभी ने एक स्वर में उन्हें मुबारकबाद दी और समर्थन का आश्वासन दिया। हाजी रिजवान के चेहरे पर खुशी और जिम्मेदारी का भाव साफ झलक रहा था। सदर चुने जाने के बाद उन्होंने बिरादरी को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे जिस भरोसे के साथ इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करूंगा। बिरादरी और कौम का हित मेरा पहला कर्तव्य होगा। मैं किसी एक व्यक्ति या समूह का नहीं, पूरी बिरादरी का सदर हूं और हर व्यक्ति की बात सुनी जाएगी।”उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य बिरादरी में शिक्षा, रोजगार, सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना है। वह सभी लोगों के साथ मिलकर योजनाएं बनाएंगे और उन्हें ज़मीन पर उतारने का काम करेंगे। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे समाज निर्माण में आगे आएं और मिलजुलकर अपनी बिरादरी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।इस मौके पर मौजूद बुजुर्गों और अन्य गणमान्य लोगों ने भी हाजी रिजवान को आशीर्वाद दिया और उनसे उम्मीद जताई कि वह बिरादरी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बैठक के दौरान कई वक्ताओं ने एकता की ताकत पर जोर दिया और कहा कि अगर बिरादरी एकजुट रहेगी तो किसी भी चुनौती का सामना आसानी से किया जा सकता है।मीटिंग के अंत में सामूहिक रूप से सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां बांटकर इस ऐतिहासिक अवसर को मनाया। रूड़की क्षेत्र में लुहार बिरादरी के इस आयोजन ने एक मिसाल पेश की है कि किस तरह एकता और सहयोग से समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है।हाजी रिजवान के सदर बनने से बिरादरी में नई ऊर्जा और उम्मीदों का संचार हुआ है। लोग अब इस नेतृत्व से सकारात्मक बदलाव की अपेक्षा कर रहे हैं। पूरे आयोजन के दौरान शांति, अनुशासन और भाईचारे का शानदार माहौल देखने को मिला। यह चुनाव न सिर्फ एक नेतृत्व का चयन था, बल्कि बिरादरी की एकता और मजबूती की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम भी था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!