रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की रुड़की वासियों को बड़ी सौगात सोनाली नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू, नौ महीने में बनकर होगा तैयार
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की।रुड़की शहर के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। वर्षों से रुड़कीवासियों की मांग रहा सोनाली नदी पर पुल निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की नींव रखते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह पुल बनने से रुड़की की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। स्कूली बच्चों, राहगीरों और स्थानीय निवासियों को जहां आवागमन में आसानी होगी, वहीं भारी वाहनों के लिए भी यह मार्ग सुगम बन जाएगा।विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि पुल का निर्माण लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।रुड़की विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया उन्होंने कहा कि “सोनाली नदी पर पुल की मांग काफी समय से चली आ रही थी। यह पुल रुड़की के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके बनने से लोगों को न केवल जाम और लंबी दूरी की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों का भी तेजी से विकास होगा। विधायक बत्रा ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) के (JE) भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों से जुड़ा यह प्रोजेक्ट है, इसलिए इसे समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना चाहिए।विधायक बत्रा ने यह भी जानकारी दी कि पुल के दोनों ओर पार्क की व्यवस्था और पैदल चलने वालों के लिए अलग मार्ग बनाया जाएगा ताकि स्थानीय नागरिकों को सुविधाजनक आवागमन मिल सके। उन्होंने कहा कि यह पुल आधुनिक तकनीक से तैयार किया जाएगा और इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि बीएचईएल की बड़ी गाड़ियां और अन्य भारी वाहन भी बिना किसी बाधा के इस मार्ग से गुजर सकेंगे।विधायक ने कहा कि इस पुल के निर्माण से रुड़की और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को एक नई दिशा मिलेगी। यह न केवल यातायात की समस्या को दूर करेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा, “यह पुल रुड़की के विकास का प्रतीक बनेगा और आने वाले समय में इसे ऐतिहासिक परियोजना के रूप में जाना जाएगा।”इस अवसर पर विधायक बत्रा ने पुल निर्माण कार्य की शुरुआत का शुभारंभ मिठाई खिलाकर किया। उन्होंने जेसीबी चालकों और मजदूरों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि उनकी मेहनत से यह परियोजना जल्द ही साकार होगी।विधायक ने बताया कि सोनाली नदी पुल अगले नौ महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पुल रुड़की शहर को नई पहचान देगा और विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।



