November 7, 2025

हरिद्वार में ‘जीएसटी बचत उत्सव’, मुख्यमंत्री धामी ने किया बाजार भ्रमण

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

देश में उपभोक्ताओं और व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कमी का लाभ अब आम लोगों तक पहुंचने लगा है। इसी क्रम में शनिवार को हरिद्वार के हरकी पैड़ी बाजार में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और व्यापारियों एवं आम लोगों से सीधे संवाद कर उनकी प्रतिक्रियाएं जानीं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है। जीएसटी की दरों में की गई कमी न केवल उपभोक्ताओं को राहत देगी बल्कि व्यापार जगत को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सस्ती हुई उपभोक्ता वस्तुओं से आम जनता के जीवन में खुशहाली आएगी और त्योहारों पर बाजारों में चहल-पहल बढ़ेगी।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न दुकानों से स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सामान अपनाने से स्थानीय उद्योग और कामगारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को घटाई गई जीएसटी दरों की पूरी जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं ने जीएसटी दरों में कमी पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर मिली यह सौगात बाजार में उत्साह और खरीदारी बढ़ाने का काम करेगी। उनका मानना है कि आने वाली दीपावली पर इसका असर और व्यापक रूप से देखने को मिलेगा, जिससे कारोबार और उपभोक्ता दोनों को फायदा होगा।इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी बाजार की कई दुकानों पर जाकर जनजागरूकता से संबंधित स्टिकर भी चस्पा किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, मेयर किरन जेसल, दर्जा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला महामंत्री संजीव चौधरी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।‘घटी जीएसटी, मिला उपहार—धन्यवाद मोदी सरकार’ जैसे संदेश वाले बैनर और पोस्टरों से सजे बाजार में पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्सव जैसा माहौल रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल केवल कर सुधार नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को राहत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!