November 7, 2025

हरिद्वार पुलिस ने लंढौरा में आयोजित किया विधिक एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देश पर आज लंढौरा स्थित चमन लाल लॉ डिग्री कॉलेज में विधिक एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इसमें कोतवाली मंगलौर पुलिस एवं यातायात पुलिस रुड़की ने संयुक्त रूप से कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ को कानून व यातायात नियमों से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपराध की रोकथाम, बदलते कानूनी प्रावधानों और सुरक्षित यातायात व्यवस्था की अहमियत से जोड़ना था। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है और यातायात नियमों का पालन करके सड़क हादसों को कम किया जा सकता है।अधिकारियों ने साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, गुड सेमैरिटन कानून, ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक साइन और गोल्डन आवर जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जागरूक किया।वहीं, साइबर अपराध से बचाव पर विशेष चर्चा की गई। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सचेत किया कि वे अनजान लिंक या कॉल का जवाब न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों और कॉलेज प्रशासन ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में बेहद उपयोगी हैं, क्योंकि इससे वे न केवल अच्छे नागरिक बनते हैं बल्कि समाज में अपराध और दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी योगदान दे सकते हैं।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल जज श्रीमती सिमरनजीत कौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, सुश्री अरुणा भारती (एडिशनल एसपी जीआरपी), वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ललित मिगलानी (हाईकोर्ट उत्तराखंड), पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार, कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, यातायात निरीक्षक रुड़की संदीप सिंह नेगी, परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार रविंद्र सैनी, सहित कॉलेज प्रशासन व अध्यापकगण मौजूद रहे।कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और पुलिस अधिकारियों से यातायात नियमों तथा कानूनी प्रावधानों की गहराई से जानकारी प्राप्त की।

अंत में कॉलेज प्रशासन ने हरिद्वार पुलिस और यातायात पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि युवाओं में अनुशासन और सुरक्षा की भावना विकसित हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!