December 22, 2025

रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा : हरिद्वार यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत, एक गंभीर घायल

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

देर शाम रुड़की में कलियर रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें हरिद्वार यूनिवर्सिटी के बी.टेक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अस्पताल और कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।जानकारी के अनुसार, हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज के दो छात्र सौरभ सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी नेपाल और आयुष कुमार निवासी बिहार, स्कूटी से रुड़की की ओर आ रहे थे। बताया गया कि दोनों छात्र कॉलेज से रुड़की एक जगराते के लिए सामान लेने निकले थे। इस दौरान सामने से आ रही तेज़ रफ्तार आल्टो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों छात्र सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े।स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए विनय विशाल अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने सौरभ सिंह को मृत घोषित कर दिया। आयुष कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका उपचार जारी है। मृतक छात्र सौरभ की उम्र मात्र 21 वर्ष बताई जा रही है।सिविल अस्पताल रुड़की की चिकित्सक डॉ. आयुषी जैन ने बताया कि कलियर रोड पर हुए हादसे में नेपाल निवासी सौरभ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । उन्होंने कहा कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना की जानकारी जैसे ही कॉलेज प्रशासन और छात्रों को मिली, बड़ी संख्या में छात्र अस्पताल पहुंचे। सहपाठियों और मित्रों के चेहरों पर गहरा शोक साफ झलक रहा था। कॉलेज प्रशासन ने भी इस दुखद हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतक के परिजनों से संपर्क साधा है।इधर, पुलिस ने हादसे में शामिल आल्टो कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि कार तेज़ रफ्तार में थी और गलत साइड से आकर स्कूटी से भिड़ी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की जा रही है।यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और तेज़ रफ्तार वाहनों की समस्या को उजागर करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कलियर रोड पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियमों की सख्ती से पालन कराने और चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।मृतक छात्र सौरभ सिंह नेपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने भारत आया था और बी.टेक प्रथम वर्ष का छात्र था। साथी छात्रों ने बताया कि सौरभ मिलनसार और पढ़ाई में अव्वल था। अचानक हुई इस मौत से यूनिवर्सिटी परिवार गहरे शोक में है।फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हादसे के बाद मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। परिजनों के रुड़की पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

👉 यह दुखद हादसा फिर से चेतावनी देता है कि सड़क पर सतर्कता और यातायात नियमों का पालन करना कितना जरूरी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!