नगर पंचायत क्षेत्र में राज्यमार्ग-26 पर लगेंगी LED स्ट्रीट लाइटें और डिवाइडर, सांसद निशंक के प्रयासों से मंजूर हुआ बजट
(ब्योरो – दिलशाद खान)
हरिद्वार। ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां राज्यमार्ग-26 पर जल्द ही LED स्ट्रीट लाइटें और डिवाइडर लगाए जाएंगे। लंबे समय से इस क्षेत्र में सड़क पर अंधेरे की समस्या बनी हुई थी, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता था। अब सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के प्रयासों से यह समस्या खत्म होने जा रही है।सांसद निशंक ने रुड़की–लक्सर–बाल्लावाली बाईपास मार्ग पर ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क प्रकाश व्यवस्था करने की मांग उठाई थी। इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भेजकर कार्य को प्राथमिकता पर करवाने का आग्रह किया था। सांसद ने स्पष्ट किया था कि इस क्षेत्र की जनता लंबे समय से सुरक्षित यातायात की उम्मीद लगाए बैठी है और यहां प्रकाश व्यवस्था तथा डिवाइडर की सख्त जरूरत है।उनके इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई की। विभाग ने LED स्ट्रीट लाइट के लिये 55 लाख और डिवाइडर निर्माण के कार्य के लिए 251.36 लाख की राशि स्वीकृत की है। साथ ही, कार्य के अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसे शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा।इस संबंध में नगर पंचायत ढंडेरा ने भी अपनी भूमिका स्पष्ट की है। नगर पंचायत ने कहा है कि स्ट्रीट लाइट लगाने और भविष्य में उनके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पंचायत ही निभाएगी। इसके साथ ही बिजली बिल का भुगतान भी नगर पंचायत द्वारा किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि योजना लंबे समय तक सही तरीके से संचालित हो सके।नंगला इमरती किसान सेवा सहकारी समिति, ढंडेरा के चेयरमैन रवि राणा ने बताया कि उन्होंने इस प्रस्ताव को उठाया था और सांसद निशंक ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांग की थी। उन्होंने कहा कि रुड़की–लक्सर–बाल्लावाली मार्ग से नगर पंचायत ढंडेरा की ओर बन रहे मोटर मार्ग पर डिवाइडर और पथ प्रकाश व्यवस्था की आवश्यकता थी। इस पर स्वीकृति मिलना क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।रवि राणा ने कहा कि राज्यमार्ग-26 पर LED स्ट्रीट लाइटल लगाने का कार्य अब जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह योजना पूरी होने के बाद क्षेत्रवासियों को रात के समय सुरक्षित और बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। साथ ही, सड़क हादसों की संभावनाएं भी काफी हद तक कम हो जाएंगी।सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस योजना से ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र और आसपास के गांवों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस प्रकार, सांसद निशंक के प्रयासों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है। LED स्ट्रीट लाइट और डिवाइडर बनने से जहां यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, वहीं क्षेत्र में विकास की नई रोशनी भी फैलेगी।



