भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की ने टीबी मरीजों को दिया पोषक आहार
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 20 सितम्बर 2025।
भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की ने सेवा और समर्पण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की है। परिषद ने 19 सितम्बर को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रुड़की में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 25 टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार और प्रोटीन पाउडर वितरित किया गया। परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर राकेश गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद हमेशा “नर सेवा ही नारायण सेवा” की भावना से प्रेरित होकर समाजहित में कार्य करती है। उन्होंने कहा कि टीबी जैसे गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को उपचार के साथ उचित आहार की आवश्यकता होती है, और इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम लगातार छह माह तक संचालित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. रजत सैनी उपस्थित रहे। उनके द्वारा मरीजों का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें संतुलित आहार के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम प्रांत प्रभारी डॉ. अजय भार्गव एवं सह प्रभारी डॉ. सुधीर चौधरी के मार्गदर्शन में यह वितरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।प्रत्येक मरीज को पाँच किलो आटा, एक किलो चने की दाल, एक किलो काले चने, एक लीटर कुकिंग ऑयल तथा प्रोटीन पाउडर का डिब्बा दिया गया। मरीजों ने बताया कि इस आहार से उन्हें शक्ति मिल रही है और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में मदद मिल रही है।परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार छह महीने तक चलेगा। हर माह मरीजों को इसी प्रकार का प्रोटीन युक्त आहार प्रदान किया जाएगा। छह माह की अवधि पूरी होने के बाद सभी मरीजों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा, ताकि यह देखा जा सके कि इस आहार का स्वास्थ्य पर कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ा।कार्यक्रम में परिषद के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इनमें डॉ. रजत अग्रवाल, डॉ. अजय भार्गव, डॉ. सुधीर चौधरी, अध्यक्ष राकेश गर्ग, सचिव विशाल गोयल, हर्ष प्रकाश काला, श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती शालिनी प्रकाश, आशीष शर्मा और विनोद सिंह शामिल रहे। सभी ने मिलकर मरीजों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं। टीबी मरीजों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग उनके लिए बहुत सहायक है और इससे उन्हें न केवल शारीरिक ऊर्जा मिल रही है, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूती मिल रही है। मरीजों ने परिषद के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।
भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की का यह अभियान समाज में स्वास्थ्य सुधार और जागरूकता की दिशा में एक अहम कदम है। यह पहल न केवल मरीजों को पोषण उपलब्ध कराएगी, बल्कि उन्हें टीबी से पूरी तरह स्वस्थ होने की ओर प्रेरित करेगी। निश्चित ही इस प्रकार के प्रयास समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।



