एक ही दिन में मिले दो शव, इलाके में फैली सनसनी
(ब्योरो – दिलशाद खान । KNEWS18)
हरिद्वार जनपद में मंगलवार का दिन पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती भरा साबित हुआ। अलग-अलग क्षेत्रों से दो शव मिलने की घटनाओं ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक ही दिन में दो शव बरामद होने से न केवल पुलिस बल्कि आमजन भी दहशत में हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तफ्तीश में जुट गई है।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव मन्ना खेड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब गाँव के पास स्थित जंगल से 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ग्रामीणों के अनुसार मृतक गाँव मन्ना खेड़ी का ही निवासी था और पास की एक फैक्ट्री में काम करता था। शव मिलने की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है ।इस मामले में एसपी देहात शेखर चन्द सुयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखकर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस किसी भी पहलू को नज़रअंदाज़ नहीं कर रही। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।इसी दिन दूसरा मामला रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से सामने आया। यहाँ गंग नहर पुल के नीचे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि पहाड़ों में हुई तेज बारिश के बाद गंग नहर में पानी का बहाव तेज था और नहर बंद की गई थी। इसी दौरान लोगों ने पुल के नीचे शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और मोनू जलवीर की मदद से शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान की कोशिशें जारी हैं।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। गंग नहर से शव मिलने की खबर ने राहगीरों और ग्रामीणों को चौंका दिया। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान कराई जा रही है और इसके लिए आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी गई है।एक ही दिन में दो शव मिलने की घटनाओं से इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को दोनों मामलों की गहराई से जांच करनी चाहिए, ताकि असली सच्चाई सामने आ सके।फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का सही पता लगाया जा सकेगा। साथ ही दोनों मामलों में कॉल डिटेल, परिजनों और परिचितों से पूछताछ के माध्यम से सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।



