November 7, 2025

रामनगर कोर्ट में पुलिस की छापेमारी: चार आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और तमंचा बरामद, हत्या की साजिश नाकाम

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार, 18 सितम्बर 2025।
हरिद्वार पुलिस की सक्रियता और तत्परता से एक बड़ी वारदात होने से बच गई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद संदिग्ध रामनगर कोर्ट, रूड़की में वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली गंगनहर और सीआईयू की संयुक्त टीम ने 17 सितम्बर को कोर्ट परिसर में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

 

तलाशी में उनके पास से एक देसी पिस्टल .32 बोर, चार जिंदा कारतूस और पांच कारतूस 315 बोर बरामद हुए। वहीं, दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए माधोपुर अंडरपास से एक और आरोपी को धर दबोचा, जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस मिले। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ में सामने आया कि वे सभी थाना कनखल में दर्ज हत्या (302), हत्या के प्रयास (307) और आपराधिक साजिश (34 भादवि) से जुड़े मुकदमे की वादिनी (शिकायतकर्ता महिला) को मारने आए थे। उनकी योजना कोर्ट परिसर में ही वारदात को अंजाम देने की थी। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह खतरनाक साजिश नाकाम हो गई।

गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे
पुलिस ने आरोपियों पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

1. मुकदमा अपराध संख्या 453/25, धारा 351(3) बीएनएस बनाम हर्षदीप मलिक आदि।

2. मुकदमा अपराध संख्या 454/25, धारा 25/3 आर्म्स एक्ट बनाम हर्षदीप मलिक आदि।

 

गिरफ्तार आरोपी और उनके पते

मनीकान्त शर्मा (20 वर्ष), पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा, निवासी ग्राम फिटकरी मवाना, थाना इंचौली, मेरठ।

हर्षदीप मलिक (23 वर्ष), पुत्र राजकुमा, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, मेरठ।

राजकुमार (49 वर्ष), पुत्र कालू राम सिंह, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, मेरठ।

अनुज (32 वर्ष), पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्राम झिझाडपुर, थाना फलावदा, मेरठ।

बरामद हथियार

एक देसी पिस्टल .32 बोर व 04 जिंदा कारतूस।

एक देसी तमंचा 315 बोर व 07 जिंदा कारतूस।

पुलिस टीम की सराहना
इस पूरी कार्रवाई में सीओ रुड़की नरेन्द्र पन्त, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन, प्रवीण बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल अरविंद भाटी, कांस्टेबल रणवीर, मनमोहन, नितिन सहित सीआईयू टीम के हेड कांस्टेबल अश्विनी, चमन, कांस्टेबल राहुल, महिपाल और अजय काला शामिल रहे।

जनता में भरोसा बढ़ा
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल एक गंभीर अपराध को होने से रोका, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त किए। आमजन ने पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!