लक्सर में मेडिकल स्टोर्स पर औचक छापेमारी, दो दुकानें बिना लाइसेंस संचालित पाई गईं
(ब्योरो-दिलशाद खान। KNEWS18)
लक्सर। आमजन को सुरक्षित और गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को लक्सर क्षेत्र में औषधि दुकानों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। अपर आयुक्त के आदेशानुसार की जा रही इस कार्रवाई का नेतृत्व ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा और लक्सर पुलिस के एस.आई. बिजेंद्र नेगी ने किया।इस दौरान टीम ने लक्सर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में दर्जनभर मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो दुकानें ऐसी पाई गईं जो बिना वैध ड्रग लाइसेंस के संचालित हो रही थीं। नियमों के गंभीर उल्लंघन के कारण दोनों दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया। साथ ही संचालकों को 15 दिन का समय दिया गया है ताकि वे अपना वैध ड्रग लाइसेंस प्रस्तुत कर सकें। निर्धारित समयावधि में लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर उनके विरुद्ध Drugs and Cosmetics Act के तहत कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण टीम ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को कड़े निर्देश दिए कि बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति में दवाओं की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। केवल वही दुकानें संचालन कर सकती हैं जिनके पास वैध ड्रग लाइसेंस मौजूद है। टीम ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस अथवा फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाओं का विक्रय गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके परिणामस्वरूप जुर्माना और दुकान सील करने की कार्रवाई की जा सकती है।ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य जनता को सुरक्षित, प्रमाणित और गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध कराना है। नकली, अवैध या बिना अनुमति बिकने वाली दवाएं न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं, बल्कि यह समाज में गंभीर समस्याओं को जन्म देती हैं। इसलिए औचक निरीक्षण और छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।लक्सर पुलिस के एस.आई. बिजेंद्र नेगी ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स पर निगरानी बढ़ाना बेहद जरूरी है। कई बार देखा गया है कि अवैध रूप से दवाओं का विक्रय नशे की लत और अपराधों को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर इस तरह की कार्यवाही लगातार करता रहेगा, ताकि किसी भी स्तर पर नियमों की अनदेखी न हो सके।जनहित में संचालकों को यह भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि किसी भी दुकान पर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो विभाग किसी तरह की रियायत नहीं देगा और सीधे कठोर कार्रवाई की जाएगी। आमजन को भी अपील की गई है कि वे दवाएं खरीदते समय बिल अवश्य लें और सुनिश्चित करें कि जिस दुकान से वे दवा खरीद रहे हैं, वह लाइसेंसधारी और प्रमाणित है।इस विशेष अभियान के दौरान टीम ने लोगों को जागरूक भी किया कि औषधियां केवल अधिकृत और पंजीकृत मेडिकल स्टोर्स से ही खरीदी जानी चाहिए। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका मकसद दवाओं की उपलब्धता पर रोक लगाना नहीं, बल्कि जनता को सुरक्षित और सही दवाएं उपलब्ध कराना है। इस छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आम जनता ने विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी, जिससे लोगों को गुणवत्तायुक्त औषधियां मिलती रहेंगी।



