जय कृष्णा पब्लिक स्कूल खंजरपुर में बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ,बच्चों को अच्छे संस्कार देना भारत विकास परिषद का उद्देश्य : ई. राकेश गर्ग
(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 15 सितम्बर।
भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की द्वारा जय कृष्णा पब्लिक स्कूल खंजरपुर में तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। परिषद के सदस्यों का स्वागत बच्चों ने पारंपरिक रीति से टीका लगाकर और रोज बड भेंटकर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण उत्साह और उल्लास से भरा हुआ नजर आया।शिविर का प्रथम दिवस वन्दे मातरम् गीत से प्रारंभ हुआ। इसके बाद शाखा अध्यक्ष ई. राकेश कुमार गर्ग ने सभागार को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद की स्थापना, उद्देश्य और समाजहित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिषद का मूल उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना है। “बच्चों को अच्छे संस्कार देना ही परिषद का सबसे बड़ा लक्ष्य है,” उन्होंने कहा।शिविर की संयोजिका मृणालिनी शर्मा ने भारतीय संस्कारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया” के भावार्थ को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि हम “नमस्ते” क्यों करते हैं, इसके पीछे का आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण क्या है और इससे जीवन में क्या फायदे मिलते हैं।इसके बाद शाखा की योग गुरु डॉ. मधुलिका चौधरी ने बच्चों को योग का महत्व समझाया। उन्होंने श्वास-उच्छ्वास की विधियां बताईं और समझाया कि योग तथा ॐ के उच्चारण से मन में शांति और स्थिरता आती है। उन्होंने कहा कि योग से जीवन संतुलित और स्वस्थ रहता है।शिविर में महिला सहभागिता संयोजिका रश्मि जैन ने भारत को जानो विषय पर बच्चों से प्रश्नोत्तरी आयोजित की। जिन बच्चों ने सही उत्तर दिए, उन्हें चॉकलेट देकर पुरस्कृत किया गया। इससे बच्चों में उत्साह और सीखने की भावना बढ़ी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।इस शिविर के प्रथम दिवस में लगभग 50 बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।शिविर में शाखा सचिव विशाल गोयल, प्रांतीय संस्कार संयोजक डॉ. राजीव कुमार गोयल, शाखा संस्कार संयोजक डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. संजय जैन, डॉ. सुवीर सिंह, आर्किटेक्ट आर.डी. सिंह, वीना सिंह, फरहा मलिक, रेखा गोयल, संयोगिता सिंह, प्राची गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था की प्रधानाचार्या रुचिका राना, कोऑर्डिनेटर अमित कुमार और विद्यालय का स्टाफ भी शिविर की सफलता में शामिल रहा। यह शिविर तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें बच्चों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों, योग, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। परिषद का मानना है कि ऐसे शिविर बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें जीवन के सही मार्ग पर अग्रसर करते हैं।



