November 7, 2025

उपजिला चिकित्सालय रुड़की का औचक निरीक्षण, डीएम ने दिए स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को उपजिला चिकित्सालय रुड़की का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया और कई खामियों पर नाराजगी जताई।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक, आईसीयू वार्ड, महिला वार्ड एवं पुरुष वार्ड पहुंचे। उन्होंने पाया कि अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन लंबे समय से खराब पड़ी है। इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल नई मशीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई कमरों में सीलन और बदहाल स्थिति देख डीएम ने नाराजगी जताई और सभी कमरों की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा न हो।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता है कि किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी न झेलनी पड़े। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि सभी मरीजों को अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी टेस्ट, आईसीयू और दवाओं की सुविधा अस्पताल परिसर के भीतर ही उपलब्ध कराई जाए। किसी मरीज को दवाएं बाहर से न लेनी पड़ें, इसका भी कड़ा ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अस्पताल में यदि कोई मशीन या उपकरण खराब है तो उसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाए, ताकि नए उपकरण समय पर उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने स्टाफ की कमी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसके लिए शासन को पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराया जाए।नए ब्लड बैंक भवन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि भवन में कोई कार्य अधूरा है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए और कार्यदाई संस्था से भवन का हस्तांतरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो भी पुराने भवन या कमरे जर्जर हालत में हैं, उनका ध्वस्तीकरण कर नए निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक सेठ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए.के. मिश्रा, ब्लड बैंक प्रभारी रजत सैनी, तहसीलदार विकास अवस्थी सहित कई चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!