September 14, 2025

हरिद्वार- सिडकुल में नकली ब्रांडेड शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को सिडकुल क्षेत्र स्थित गंगोत्री एन्क्लेव फेस-03 में चल रही नकली शैंपू बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक हरीश सिंह और थाना सिडकुल पुलिस टीम ने की। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) कम्पनी के लीगल मैनेजर आलोक तिवारी और टेक्निकल एक्सपर्ट पार्थ कंशल भी मौजूद रहे।

15 लाख रुपये के नकली शैंपू बरामद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि डैन्सो चौक के पास एक मकान में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बनाए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान मौके से 15 लाख रुपये के करीब नकली शैंपू बरामद हुए।पुलिस ने जांच में मकान के अंदर से भारी मात्रा में सामग्री जब्त की। इसमें Clinic Plus Shampoo 80 ml के 1134 पीस, Clinic Plus Shampoo 355 ml के 240 पीस, Sunsilk Shampoo 180 ml के 540 पीस, शैंपू पैकिंग मशीन (होपर), 04 नीले कैन जिनमें लूज लिक्विड भरा था, 800 खाली बोतलें, 32 पेटियां भरे हुए नकली शैंपू और करीब 1 किलो नकली लेबल शामिल हैं।

तीन गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

छापेमारी के दौरान तीन आरोपी मौके पर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनकी पहचान हसीन अहमद पुत्र शकील अहमद, मोहसिन पुत्र इखलाक और शहबान पुत्र बशीर निवासी लंढौरा, मंगलौर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। वहीं एक आरोपी शौकीन पुत्र शकील छत के रास्ते भागने में सफल हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

नकली ब्रांडेड शैंपू की सप्लाई का खुलासा

आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि वे बिना किसी वैध ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक लाइसेंस के हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के Clinic Plus और Sunsilk ब्रांड के नाम पर नकली शैंपू बनाकर बाजार में बेच रहे थे। बरामद उत्पादों का कंपनी प्रतिनिधियों ने मौके पर सत्यापन किया और उन्हें नकली पाया।

मुकदमा दर्ज, कानूनी कार्रवाई शुरू

पुलिस ने आरोपी हसीन, मोहसिन और शहबान को धारा 316/318/61(2) भारतीय दंड संहिता (BNS) और धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल और मशीनरी को सील कर कब्जे में लिया गया। गिरफ्तारी और तलाशी की कार्रवाई मानवाधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य एप पर की गई।

औषधि विभाग ने की अपील

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने आमजन से अपील की कि नकली दवाओं और कॉस्मेटिक उत्पादों के उत्पादन एवं बिक्री से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत औषधि विभाग या पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि नकली उत्पाद उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से स्पष्ट हुआ है कि बड़े ब्रांडों के नाम पर नकली उत्पादों का कारोबार करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। पुलिस और औषधि विभाग ने भरोसा दिलाया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!