September 13, 2025

36 घंटे में होटल संचालक के बेटे की हत्या और फिरौती कांड का खुलासा

ब्योरो-दिलशाद खान।के

हरिद्वार, 09 सितम्बर 2025।
हरिद्वार पुलिस ने होटल संचालक के बेटे के अपहरण और हत्या की गुत्थी को 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की मॉनिटरिंग में गठित विशेष पुलिस टीम ने मुख्य साजिशकर्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर ने 07 सितम्बर को थाना पिरान कलियर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 06 सितम्बर की रात उनके दामाद के मोबाइल पर उनके बेटे के मोबाइल से एक कॉल आई, जिसमें अज्ञात लोगों ने बेटे के अपहरण की जानकारी दी और 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी।शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए धारा 140(2) BNS और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी ने खुद मामले की निगरानी की और विशेष टीम बनाई।पुलिस जांच में पता चला कि पिछले 7 साल से किराए पर चल रहे टेलर अमजद और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू ने पैसे के लालच में वारदात की साजिश रची। दोनों ने क्राइम पेट्रोल देखकर पहले से पुलिस से बचने के तरीके भी सीख रखे थे।06 सितम्बर को दोनों ने युवक (अनवर) को दुकान पर बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी। शव को प्लास्टिक में बांधकर मोटरसाइकिल से ले जाकर सुमन नगर के पास लक्सर नहर में फेंक दिया।वारदात के बाद आरोपियों ने मृतक का मोबाइल लेकर उसके जीजा को कॉल किया और 25 लाख की फिरौती मांगी। बाद में मेलों में घूमने और पुलिस की नजर से बचने के लिए फोन बंद कर फरार हो गयेडिजिटल एविडेंस और सुराग जुटाने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों अमजद (33 वर्ष) और फरमान उर्फ लालू (32 वर्ष) को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने वारदात की बात कबूल की।

बरामदगी

हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

मृतक का मोबाइल फोन

शव को ढकने के लिए प्रयुक्त बोरा

अन्य सामान

पुलिस टीम

इस पूरे खुलासे में पुलिस उपाधीक्षक रुड़की नरेंद्र पंत, प्रभारी रविंद्र कुमार, बाबूल चौहान, उमेश कुमार, पुष्कर सिंह चौहान समेत 12 से अधिक पुलिसकर्मी और एसओजी टीम रुड़की शामिल रही। 👉 हरिद्वार पुलिस ने इस सफलता को “पावर पैक परफॉर्मेंस” बताया है और आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!