उत्तराखण्ड किसान मोर्चा का धरना छटे दिन भी जारी,स्मार्ट मीटर का विरोध और गन्ना भुगतान की मांग पर अड़े किसान

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 30 अगस्त। उत्तराखण्ड किसान मोर्चा का धरना आज छठे दिन भी रुड़की एसडीएम कार्यालय पर जारी रहा। इस दौरान सैकड़ों किसानों ने प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान गन्ना भुगतान न होने और ऊर्जा निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के विरोध में धरना दे रहे हैं।मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। उनका कहना है कि 15 अगस्त तक सभी किसानों का गन्ना भुगतान होना चाहिए था, लेकिन अब तक शुगर मिलों द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया गया है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।उन्होंने कहा कि शुगर मिल प्रबंधन की लापरवाही और सरकार की उदासीनता किसानों के साथ अन्याय है। न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठा रहे हैं।मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समीर आलम ने भी सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आगामी 5 सितंबर तक गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो किसान बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे।धरने में उपस्थित किसानों में विजेंद्र सिंह, अरुण अवाना, अमरजीत सिंह, मलखान नागर, पवन नागर, अजीत सिंह, राजवीर सिंह (अध्यक्ष), हसीबुल्ला, आसिफ अली, सलीम कुरैशी, सोनू, शादाब, अजीत त्यागी, अमित त्यागी, फिरोज खान, नफीस अहमद, अब्दुल कय्यूम, शाहिद आलम, मनोज नागर, शरीफ प्रधान आदि शामिल रहे।