ऑपरेशन कालनेमि में हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता, दो बांग्लादेशी डोंगी बाबाओं सहित 13 दबोचे

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार/पिरान कलियर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। इंटेलिजेंस टीम व कलियर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कलियर शरीफ दरगाह के आसपास भेष बदलकर घूम रहे 13 संदिग्ध डोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें 2 बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं।जांच में सामने आया कि संदिग्ध “मोहन” और “शंकर” के रूप में घूम रहे व्यक्ति वास्तव में बांग्लादेशी बहुरूपिये हैं। इनमें से एक मोहम्मद उज्जल पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन निवासी जनपद सुनमगंज, बांग्लादेश (उम्र 31 वर्ष) है, जो वर्ष 2020 में भी अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कर चुका है और विदेशी अधिनियम व पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन पर जेल जा चुका है।
वहीं, दूसरा आरोपी मोहम्मद युसुफ उर्फ इसुफ पुत्र मोहम्मद आलम निवासी बांग्लादेश (उम्र लगभग 55 वर्ष) है, जिसके संबंध में गहन जांच जारी है।
इसके अतिरिक्त 11 अन्य डोंगी बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है।
संदिग्ध व्यक्तियों की सूची
1. मोहम्मद उज्जल पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन, जनपद सुनमगंज, बांग्लादेश (31 वर्ष)
2. मोहम्मद युसुफ उर्फ इसुफ पुत्र मोहम्मद आलम, निवासी बांग्लादेश (55 वर्ष)
3. मुस्तफा हुसैन पुत्र याकूब हुसैन, जिला श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश (52 वर्ष)
4. मोहम्मद ईशा पुत्र मोहम्मद गदीश, जिला अजमेर, राजस्थान (60 वर्ष)
5. पूरन पुत्र रामकुमार, जिला बिजनौर (50 वर्ष)
6. यासिन शाह वारसी मस्तान पुत्र सादाब शाह वारसी, जिला बाराबंकी (50 वर्ष)
7. पप्पू पुत्र रज्जाक, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश (55 वर्ष)
8. जमील पुत्र अब्दुल करीम, जिला फरीदाबाद, हरियाणा (41 वर्ष)
9. मकशूद पुत्र अब्दुल रहीम, जिला उज्जैन, म.प्र. (65 वर्ष)
10. रामकुमार पुत्र हरि सिंह, जिला पंचकुला, हरियाणा (59 वर्ष)
11. सतपाल पुत्र लाला, जिला पंचकुला, हरियाणा (55 वर्ष)
12. मोहम्मद दिलसाद पुत्र नज़र अली, थाना गंगनहर, हरिद्वार (52 वर्ष)
13. असलम अली पुत्र इस्माइल, निवासी पिरान कलियर, हरिद्वार (52 वर्ष)
आपराधिक इतिहास
आरोपित: मोहम्मद उज्जल पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन, बांग्लादेश (31 वर्ष) , मुकदमा अपराध संख्या 42/2020 धारा 14 विदेशी अधिनियम व धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम।
पुलिस टीम
1. थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार 2. उ0नि0 बबलू चौहान 3. हे0का0 सोनू कुमार 4. हे0का0 रविन्द्र बालियान 5. हे0का0 जमशेद अली 6. का0 प्रकाश मनराल 7. का0 जितेन्द्र सिंह 8. का0 चालक नीरज राणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत ऐसे सभी फर्जी बाबाओं और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।