September 13, 2025

उर्स मेले से पहले कलियर पुलिस का बड़ा खुलासा, ₹6 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देश पर “नशामुक्त देवभूमि 2025 अभियान” के तहत थाना पिरान कलियर पुलिस व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने हरिद्वार यूनिवर्सिटी के पास बाजुहेड़ी क्षेत्र से दो नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से करीब ₹6 लाख कीमत की अवैध स्मैक बरामद की।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान पुत्र बनने खां (उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम मेवा सरपापुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश) व तस्लीम खान पुत्र याकूब खान (उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम कोहनी, थाना बुत्ता, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उर्स मेले में स्मैक को ऊँचे दाम पर बेचकर भारी मुनाफा कमाने की योजना से कलियर आए थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने कहा कि उर्स मेले के दृष्टिगत हाई अलर्ट पर पुलिस लगातार चेकिंग व छापेमारी अभियान चला रही है। जिले में किसी भी कीमत पर नशा तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बरामदगी

1-इमरान से: 52.65 ग्राम स्मैक

2- तस्लीम से: 76.55 ग्राम स्मैक
कुल बरामदगी: 129 ग्राम (अनुमानित कीमत ₹6 लाख)

पुलिस टीम

थाना पिरान कलियर: थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान, उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, कांस्टेबल परवेज अली, प्रकाश मनराल, सुनील चौहान, भादूराम, होमगार्ड राजेंद्र सिंह।

सीआईयू रुड़की टीम: उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, हेड कांस्टेबल चमन, मनमोहन भंडारी, अश्विनी यादव, कॉन्स्टेबल अजय काला, महिपाल।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!