उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए हिंद मजदूर किसान समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 500 यूनिट रक्त एकत्रित

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की/ऋषिकेश, 17 अगस्त 2025 (रविवार)।
उत्तराखंड में आई भीषण आपदा में घायलों की मदद के लिए हिंद मजदूर किसान समिति के सैकड़ों मजदूर-किसानों ने आगे आकर रक्तदान किया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र मोहन जी की प्रेरणा से आयोजित इस विशेष रक्तदान शिविर में लगभग 500 यूनिट स्वच्छ रक्त एकत्रित किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र मोहन स्वयं भी मौजूद रहे। शिविर का संचालन ऋषिकेश एम्स के रक्त बैंक विभाग की अध्यक्ष डॉ. गीता नेगी और उनकी टीम ने किया।अपने संबोधन में चंद्र मोहन ने कहा कि “उत्तराखंड में अंधाधुंध विकास के नाम पर प्रकृति से खिलवाड़ बंद होना चाहिए। यदि यह प्रक्रिया जारी रही तो आपदाओं को कोई नहीं रोक सकता। पहाड़ और घर दोनों को अपने स्वामी की आवश्यकता होती है। जैसे लंबे समय तक स्वामी के बिना मकान ढह जाता है, वैसे ही पलायन के कारण पहाड़ भी कमजोर होकर गिर रहे हैं।”उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा की उचित व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए ताकि लोग पलायन न करें। देवभूमि उत्तराखंड गंगा, गीता और गायत्री की पवित्र भूमि है, यदि इसे अपवित्र किया गया तो आपदाएं लगातार सामने आती रहेंगी। इसलिए सरकार को इन बिंदुओं पर ठोस और मजबूत कदम उठाने होंगे।कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ताओं संदीप, मनोज, लोकेंद्र, ओम सिंह, मोहित, विकास, राजपाल, विकास कुमार, सतीश, अमित सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।
अंत में कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया –
“राज करेगा मजदूर किसान, जय मजदूर – जय किसान।”