बाइट वेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं फूड पार्क में स्वतंत्रता दिवस समारोह, ग्रामीणों को आत्मनिर्भर भारत का संदेश

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 15 अगस्त 2025।
डण्डेढ़ी स्थित बाइट वेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं फूड पार्क कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य, ग्राम प्रधान विकास सैनी, खटकी से शौकीन, रतनपुर से मोहम्मद मीर आजम, जबरदस्तपुर से मीर हसन, जौरासी के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति विभाग के बाल कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम उपरांत आयोजकों की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हम सभी आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की धरती “मेक इन इंडिया” का ठोस संसाधन बनने जा रही है। वाइट वेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं फूड पार्क की स्थापना से न केवल पलायन रुकेगा, बल्कि सैकड़ों उद्योग भी स्थापित होंगे।शांडिल्य ने बताया कि ग्राम प्रधानों की सक्रिय भागीदारी इस परियोजना को ऐतिहासिक बनाने जा रही है। ग्राम प्रधान विकास सैनी ने इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के लिए चिन्हित ग्राम पंचायतों को जोड़कर इसे ऐतिहासिक पहल करार दिया। वहीं, खटकी के प्रधान शौकीन ने परियोजना को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद साहिब और ग्राम प्रधान मोहम्मद मीर आज़म ने भी इस योजना का गर्मजोशी से समर्थन किया।उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों द्वारा उद्योग महानिदेशक उत्तराखंड को भेजा गया प्रस्ताव आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ऐतिहासिक और स्वर्णिम अध्याय साबित होगा। यह प्रस्ताव उद्योग जगत को नई ऊर्जा देगा और सरकार को तेज निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगा।शांडिल्य ने विश्वास जताया कि अगले एक वर्ष में गांव की धरती पर देसी-विदेशी उद्योगपतियों और सैलानियों का जमावड़ा होगा। यह परियोजना न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय बनेगी।