79वें स्वतंत्रता दिवस पर रुड़की में सार्वजनिक ध्वजारोहण, देशभक्ति से सराबोर रहा शहर

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 15 अगस्त 2025 – देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न इलाकों — बीटीगंज, रामनगर, सोत, वाल्मीकि बस्ती, आदर्शनगर, कैम्प कार्यालय और अन्य स्थानों पर सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। तिरंगे की शान में लहराते रंगों के बीच पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा, “मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आज से ठीक 78 वर्ष पूर्व हमें आजादी मिली थी। स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास इतना विशाल है कि इसे कुछ मिनटों में बयान करना संभव नहीं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।”विधायक बत्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज से मुक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह देश की शक्ति, एकता और विकास का भी प्रतीक है। उन्होंने भारत के तकनीक, शिक्षा, खेल, वित्त और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से हो रही प्रगति का उल्लेख किया। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि आज भारत ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में सक्रिय भागीदारी कर रहा है और वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है।सामाजिक मुद्दों पर बात करते हुए विधायक बत्रा ने कहा, “मेरे लिए स्वतंत्रता का एक मायना यह भी है कि देश में कन्या भ्रूण हत्या पर काफी हद तक रोक लगी है। यह एक पाप था, जिस पर सख्त कानून बनाकर नियंत्रण किया गया है। हालांकि, हमें अभी भी बेरोजगारी जैसी चुनौतियों का सामना करना है और इसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा।”कार्यक्रम में रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, अवनीश शर्मा, सुमित अग्रवाल, एमएनए नगर निगम, राहुल, विक्रांत, मयंक मेहंदीरत्ता, नगर निगम के पार्षदगण, सावित्री मंगला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर ने शहरवासियों को न केवल आजादी के महत्व की याद दिलाई, बल्कि देश को आगे बढ़ाने के संकल्प को भी और मजबूत किया।