हरिद्वार में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने किया ध्वजारोहण
(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
15 अगस्त 2025: जनपदभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर मंच पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की धुन पर सभी ने खड़े होकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया।प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त भारत के हर नागरिक के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। यह दिन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और संवैधानिक मूल्यों — लोकतंत्र, समानता और न्याय — के प्रति संकल्प को दोहराने का अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी गौरवपूर्ण पहचान बनाई है। योग, आयुर्वेद और सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के साथ-साथ “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र से देश को एकता के सूत्र में पिरोया गया है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से मिली आजादी के सपनों को साकार करने में हम सभी को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि हरिद्वार को राज्य ही नहीं, पूरे देश का सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाया जा सके।समारोह में आनंदमई सेवा सदन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और मुख्य अतिथि सतपाल महाराज ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में प्रभातफेरी निकाली गई और सरकारी-गैरसरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, ट्रेज़री ऑफिसर अजय कुमार सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।



