झबरेड़ा के रॉयल पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह, बच्चों में जगाई राष्ट्रप्रेम की भावना

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
झबरेड़ा। रॉयल पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह और नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष किरण चौधरी ने प्रतिभागी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि इस तरह के देशभक्ति-पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक और शिक्षक के रूप में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम बच्चों को हर उस कार्य के लिए प्रेरित करें जिससे उनका देश के प्रति लगाव और बढ़े। डॉ. चौधरी ने प्रतिभागी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने ‘A one’ श्रेणी में आने वाले बच्चों को पुरुस्कृत ‘A two के’ श्रेणी के बच्चों को प्रमाणपत्र देकर होंसला बढ़ाया। साथ ही, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए झबरेड़ा क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की।पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह ने स्कूल की प्रगति की कामना करते हुए कहा कि क्वालिटी पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को बधाई दी और निरंतर सफलता की शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर प्रधानाचार्य समेत स्कूल स्टॉफ व शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही।