September 13, 2025

अनाया चैरिटेबल ट्रस्ट ने बढ़ाया प्रतिभाओं का हौसला,मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। अनाया चैरिटेबल ट्रस्ट रुड़की द्वारा स्वर्गीय कुलवीर सिंह पुण्य स्मृति में नगर निगम सभागार रुड़की में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुड़की नगर निगम की मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने शिरकत की। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉक्टर पारुल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबोध राकेश उपस्थित रहे।

समारोह में रुड़की क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही श्रेष्ठ शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से न केवल स्वयं बल्कि पूरे समाज का गौरव बढ़ाते हैं। सुबोध राकेश ने कहा कि प्रतिभा को सम्मान देना उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के साथ अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक होता है। डॉक्टर पारुल ने बताया कि युवा पीढ़ी को सही दिशा और प्रोत्साहन देना ही इस आयोजन का उद्देश्य है।सचिव डॉक्टर राजेश ने कहा कि शिक्षा का असली मूल्य तभी है जब वह चरित्र, अनुशासन और सामाजिक संवेदनशीलता को साथ लेकर चलती है। संरक्षक धीर सिंह ने कहा कि बच्चों की सफलता समाज की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे सहेजना और बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश ने किया और समापन पर डॉक्टर पारुल ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव डॉक्टर राजेश, कोषाध्यक्ष निधि त्यागी, संरक्षक धीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, शिक्षक, अभिभावक एवं मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!