September 13, 2025

चुनाव आयोग के खिलाफ रुड़की में कांग्रेस का पुतला दहन, ‘वोट चोरी नहीं चलेगी’ के लगे नारे

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की: महानगर जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज सैनी की अध्यक्षता में आज चुनाव आयोग का पुतला दहन किया गया। यह विरोध कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, राष्ट्रीय प्रभारी शैलजा, और सुरेंद्र शर्मा के निर्देश पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने आरोप लगाया कि हाल ही में देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा वोटों में हेराफेरी की गई, जिससे जनता में गहरा आक्रोश है।राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग का गठन मतदाताओं के संवैधानिक अधिकार की रक्षा के लिए हुआ था, लेकिन वर्तमान में यह संस्था अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने में विफल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं अपने द्वारा जारी मतदान पहचान पत्र और आधार को स्वीकार कर मतदाता सूची में वृद्धि की जा रही है, तो कहीं इन्हीं को मान्यता न देकर मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहा है और भाजपा के इशारे पर वोट काटने-बढ़ाने का काम हो रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी और चुनाव आयोग की मनमानी नहीं चलने देगी।कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री राव शेर मोहम्मद, प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी, विकास त्यागी सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!