रक्षाबंधन पर छात्राओं ने विधायक प्रदीप बत्रा को बांधी राखी, बेटी बचाओ का दिया संदेश
(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 08 अगस्त 2025 – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज आरए कन्या विद्यालय में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब छात्राओं ने उत्तराखंड के विधायक प्रदीप बत्रा की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा।
विधायक बत्रा ने भी बेटियों के इस प्रेम को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने बेटियों की घटती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि “विकृत मानसिकता के कारण लोग आज भी बेटियों को कोख में ही मार दे रहे हैं। यह न सिर्फ सामाजिक असंतुलन की स्थिति पैदा कर रहा है, बल्कि हमारी सभ्यता और संस्कृति पर भी आघात है।” उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम में मौजूद सावित्री मंगला ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “यह त्यौहार सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और स्नेह के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।”विद्यालय में मौजूद छात्राएं भी इस अनोखे आयोजन को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व को बेटी प्रेम और सामाजिक चेतना के संदेश के साथ मनाने का संकल्प लिया।