September 13, 2025

रोटरी क्लब रुड़की की आमसभा संपन्न,स्वतंत्रता दिवस और सामाजिक प्रोजेक्टों की बनी रूपरेखा

(ब्यूरो – दिलशाद खान रिपोर्ट | KNEWS18)

रुड़की,6अगस्त — रोटरी क्लब रुड़की की बोर्ड डायरेक्टर एवं आमसभा का आयोजन देहरादून रोड स्थित एक होटल में किया गया। इस सभा में हाल ही में आयोजित अधिष्ठापन समारोह की सफलता पर चर्चा की गई और भविष्य में होने वाले सामाजिक प्रोजेक्टों की रूपरेखा तैयार की गई।रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन रीना नैथानी ने अधिष्ठापन समारोह को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से कार्यक्रम चेयरमैन रोटे गगन सरीन और सार्जेंट आर्म्स डॉ. संजीव सैनी को धन्यवाद दिया। रीना नैथानी ने कहा कि “रोटरी क्लब सेवा ही उद्देश्य (Service Above Self)” की भावना से कार्य करता है और इसी मूलमंत्र को लेकर क्लब आगे भी समाज सेवा करता रहेगा। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा कई सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुबह 11:30 बजे कुष्ठ आश्रम में ध्वजारोहण, मिठाई वितरण, तथा रुड़की कारागार, राजकीय संयुक्त चिकित्सालय एवं रामनगर स्थित बागड़ी बस्तियों में प्रसाद और खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। रोटरी क्लब शीघ्र ही राजकीय स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग वितरित करेगा। साथ ही, संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार और एनीमिया से पीड़ित मरीजों को उचित पोषण उपलब्ध कराया जाएगा।क्लब ने निर्णय लिया है कि कृष्ण जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, दशहरा, दीपावली और भाई दूज जैसे प्रमुख त्योहारों को एकसाथ — 4 अक्टूबर को संयुक्त रूप से मनाया जाएगा, ताकि सामूहिक उत्सव के जरिए सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा मिल सके।सभा के अंत में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

उपस्थित प्रमुख सदस्य – इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता, सचिव निधि शांडिल्य, कोषाध्यक्ष नीलम शर्मा, अल्का, वंदना, स्मिता, पूजा गुप्ता , पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, हर्ष प्रकाश काला, गगन सरीन, वीरेंद्र जैन, मनोज जैन, डॉ. संजीव सैनी सहित कई रोटेरियन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!