November 7, 2025

राजमिस्त्री की हत्या करने के बाद चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, अचानक पहुंच गई पुलिस,खुलकर सामने आया ये राज़

(ब्योरो दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)

उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई राजमिस्त्री की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजमिस्त्री की मौत गला घोंटने से सामने आई है, पुलिस टीम को जांच के दौरान कई सुराग हाथ लगे है, पुलिस द्वारा राजमिस्त्री की हत्या के मामले में जीजा,पत्नी, और पत्नी के भाई को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 30 जुलाई की रात्रि में तीनों ने उसका गला घोंटकर हत्या की ओर शव को अमरूद के बगीचे में ठिकाने लगा दिया, बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

बता दें कि बीती 31 जुलाई के दिन किच्छा पुलिस को सूचना मिली कि धांधा फार्म में संदिग्ध परिस्थितियों एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है और परिजन शव को घर लेकर आए है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम धांधा फार्म पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत गला घोंटने से होना प्रकाश में आया, वहीं 31 जुलाई को ही मृतक कमलेश की पत्नी पिंकी देवी ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम ने कई लोगों से पूछताछ की ओर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, इसके बाद पुलिस टीम द्वारा मृतक के ससुर मुनेश्वर लाल निवासी ग्राम सिरसा फार्म थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी हाल निवासी ग्राम धांधा फार्म थाना किच्छा से पूछताछ की तो उसने बताया कि दामाद की हत्या 30 जुलाई की रात्रि के समय बेटी पुत्री पिंकी और दामाद प्रमोद निवासी उमरोली हरदोई व उसके बेटे गोविंद द्वारा की गई है, उसने बताया कि मृतक के गले में लिपटे गमछे से उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है, इसके बाद रात के समय शव को करीब 12:30 बजे अपने घर के पीछे अमरूद के बाग में छिपाने के लिए ले गए और सभी सुबह करीब 5 बजे शव को अमरूद के बाग से वापस घर ले आए, जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां करने लगे, वहीं मृतक कमलेश के ससुर मुनेश्वर द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर आरोपी पिंकी, गोविंद पुत्र मुनेश्वर, प्रमोद पुत्र हेमराज का नाम प्रकाश में आया, जिसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलभट्टा थाने के करीब बरेली रोड से गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए तीनों ने मिलकर कमलेश के गले में लिपटे गमछे से गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात कबूल की, आरोपियों ने बताया कि कमलेश की हत्या करने के बाद रात्रि के समय अमरूद के बाग में छिपा दिया और यह अफवाह फैलाई गई कि कमलेश रात्रि 11 बजे शौच करने गया था और घर वापस नहीं आया, वहीं आरोपियों ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे तीनों ने मिलकर मृतक कमलेश का शव बाग से वापस लाकर अपने घर के सामने लाकर सड़क पर लिटा दिया, बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!