September 13, 2025

अपडेट: मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की,मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

(ब्योरो-दिलशाद खान) (रिपोर्ट/KNEWS18)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जनपद में स्थित मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में 06 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

घटना में मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी हरिद्वार को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं और त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की जा रही है।

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस दुर्घटना में 05 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इसके अलावा 23 अन्य घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है, जहां उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!