September 13, 2025

ताऊ ने पकड़ा मुंह, नाबालिग ने पकड़े पैर, चचेरे भाई ने दबाया गला और उतार दिया मौत के घाट, गिड़गिड़ाते रहे मां-बाप

(ब्योरो/दिलशाद) (रिपोर्ट-KNEWS18)

उत्तर प्रदेश: सानिया हत्याकांड का उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस खुलासे को सुनकर हर किसी की रूह कांप उठेगी, दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है, यहां पर नाबालिग सानिया को उसके ताऊ और चचेरे भाई ने बड़ी ही बर्बरता से मार डाला, हालांकि सानिया के मां-बाप उसे छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपियों को जरा भी रहम नहीं आया और सानिया को मौत के घाट उतार दिया गया।

दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है, जहां पर पुलिस ने सानिया हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है, बताया गया है कि सानिया अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल में पकड़ी गई, जिसके बाद पलड़ा गांव की सानिया की हत्या उसके ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग आरोपी ने मुंह और गला दबाकर की थी, बताया गया है कि नाबालिग आरोपी ने सानिया के पैर पकड़े और ताऊ, चचेरे भाई ने मुंह और गला दबाकर उसे मार डाला, हालांकि सानिया की जान बचाने के लिए उसके माता-पिता खूब गिड़गिडाए लेकिन आरोपियों को जरा भी रहम नहीं आया और उसे मौत के घाट उतार दिया, वहीं इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की साजिश में शामिल चार रिश्तेदारों समेत पांच फरार बताए गए हैं।बताते चलें, बागपत जिले के पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया बीती 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल चली गई थी, परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे थे, खोजबीन के दौरान परिवार वालों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की, इसके बाद उन्हें गांव में नलकूप पर बंधक बनाकर पीटा गया, वहीं 23 जुलाई को परिवार वालों ने सानिया की हत्या कर उसका शव कब्रिस्तान में दबा दिया, वहीं ग्रामीणों को उन्होंने टीबी की बीमारी से उसकी मौत होने के बारे में बताया, वहीं सागर के परिजनों ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद दोघट पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो हत्या का पता चला, इसके बाद पुलिस ने सानिया के ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग से पूछताछ की, पुलिस पूछताछ में उन्होंने गला और मुंह दबाकर हत्या करने की बात बताई, उधर डीएम से अनुमति मिलने के बाद शनिवार की सुबह एसडीएम मनीष यादव, सीओ विजय कुमार पुलिस बल लेकर कब्रिस्तान पहुंचे और शव को कब्र से बाहर निकाला गया, इसके बाद दो चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया, वहीं पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

*सानिया को बचाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे उसके माता-पिता*

वहीं पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि सानिया के घर से जाने के बाद परिवार वालों ने उसकी हत्या की साजिश रच ली थी, इसमें मृतका का ताऊ मतलूब, उसका बेटा, चचेरा भाई सादिक, एक नाबालिग आरोपी, मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव के दो रिश्तेदार, असारा गांव के दो रिश्तेदार भी शामिल रहे, वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हत्या के दौरान सानिया को बचाने के लिए पिता वलीस और उसकी पत्नी ने काफी प्रयास भी किया था लेकिन आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा। वहीं पकड़े गए आरोपी मतलूब और सादिक को सानिया की हत्या का जरा भी अफसास नहीं है, उन्होंने कहा कि घर वापस आने के बाद वह सानिया की शादी कराना चाहते थे, लेकिन सानिया शादी के लिए तैयार नहीं हुई और प्रेमी सागर के साथ शादी की जिद पर अड़ी रही, सानिया को उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी, इसी बात पर उन्होंने सानिया की हत्या कर दी, उन्होंने कहा कि सागर को गलती से छोड़ दिया और इस गलती का अहसास हमें बाद में हुआ अगर सागर को भी मार देते तो ठीक रहता।

*कब्रिस्तान में मतलूब की निशानदेही पर कराई गई खोदाई*

वहीं कब्रिस्तान में सानिया का शव निकालने के लिए पहुंचे पुलिस कर्मी मतलूब को भी साथ लेकर आए, जहांपर मतलूब की निशानदेही पर कब्रिस्तान में खोदाई कराकर शव को बाहर निकलवाया गया, इस दौरान कब्रिस्तान में ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लगा रहा, इसके बाद कब्रिस्तान से शव निकालकर चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया।

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि पलड़ा गांव की सानिया की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, हत्या की साजिश में पांच लोगों की भूमिका सामने आई है, आरोपियों की की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!