स्वच्छ हरिद्वार अभियान के तहत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने चलाया महा सफाई अभियान

(ब्योरो / दिलशाद खान) (रिपोर्ट/KNEWS18)
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत ‘‘स्वच्छ हरिद्वार अभियान‘‘ का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व उपाध्यक्ष एवं सचिव, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने किया। महा सफाई अभियान आज प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें तुलसी चौक, डाम कोठी, शंकराचार्य चौक, रोड़ी बेलवाला, ओम ब्रिज आदि प्रमुख घाटों और मार्गों की विशेष सफाई की गई।सफाई अभियान के अंतर्गत कचरा निस्तारण, झाड़ूकरण, जल छिड़काव आदि कार्य किए गए। इस कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए प्राधिकरण कार्मिकों को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया और उनके अनुरूप टीमों का गठन किया गया।अभियान में प्राधिकरण के पंजीकृत ठेकेदारों ने भी मैनपॉवर और मशीनरी के माध्यम से सक्रिय सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने कहा,
“हरिद्वार नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखने हेतु हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता को केवल एक मुहिम नहीं बल्कि एक जन आंदोलन के रूप में अपनाना होगा।”
सचिव, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने कहा कि,
“निर्माण स्थल, सड़क, चौक और अन्य सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्राधिकरण द्वारा संचालित यह सफाई अभियान नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धालुओं की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”
इस स्वच्छता अभियान ने हरिद्वार को स्वच्छता के नए मानकों की ओर अग्रसर किया है, जो भविष्य में भी नगर की स्वच्छता और गरिमा को बनाए रखने हेतु प्रेरणास्रोत बनेगा।