धामी सरकार की पहल पर हरिद्वार में चला सफाई अभियान,गंगा घाट से लेकर गलियों तक चमका हरिद्वार

ब्योरो (दिलशाद खान)(रिपोर्ट/KNEWS18)
(हरिद्वार, 26 जुलाई 2025)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के पश्चात जनपद हरिद्वार में स्वच्छता को लेकर एक बृहद अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य कांवड़ मेले के बाद स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना रहा। जिला प्रशासन ने सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक तथा शैक्षणिक संगठनों के सहयोग से व्यापक स्तर पर यह सफाई अभियान शुरू किया।
प्रमुख अधिकारी उतरे मैदान में
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने स्वयं गंगा घाटों और सीसीआर क्षेत्र में सफाई अभियान में भाग लिया। वहीं एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लेकर लोगों को प्रेरित किया।
13 जोनों में बंटी सफाई की जिम्मेदारी
प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कांवड़ मेला समाप्त होते ही 23 जुलाई की शाम से सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। जिला प्रशासन ने इस कार्य को सुनियोजित ढंग से अंजाम देने के लिए पूरे जिले को 13 जोनों में बांटा, जिसमें प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई। इस अभियान में प्रशासन के साथ सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने पर ज़ोर
डीएम दीक्षित ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रमों से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यदि कूड़ा निर्धारित स्थान या डस्टबिन में डाले, तो गंदगी नहीं फैलेगी और हरिद्वार स्वच्छ और सुंदर बनेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने दी प्रेरणा
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार सुबह 8 बजे से जिलेभर में अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ऐसा कार्य है जिसे व्यक्ति को स्वयं अपनाना चाहिए। जनमानस को जागरूक और प्रेरित कर ही हरिद्वार को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
एसएसपी ने कहा – ‘गंगा की सफाई पुण्य का कार्य’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ है। गंगा मैया की सफाई को उन्होंने पुण्य कार्य बताते हुए सभी से इसमें सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है जिसमें सभी को लगातार जुड़ा रहना चाहिए।
बड़े पैमाने पर भागीदारी
इस सफाई अभियान में उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, डीएफओ वैभव सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, एसडीएम जितेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भण्डारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी सुमन कुटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, महामंत्री आशु चौधरी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य और आमजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।
स्वच्छता के इस महाअभियान ने एक मिसाल पेश की कि जनसहयोग से किसी भी लक्ष्य को सरलता से प्राप्त किया जा सकता है।