रुड़की में प्रेस क्लब कांवड़ सेवा शिविर का हुआ भव्य समापन, एसपी देहात सहित कई गणमान्य लोगों ने की सहभागिता

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की। प्रेस क्लब रुड़की (रजि.) के भवन पर आयोजित कांवड़ सेवा शिविर के पांचवें दिन एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पहुंचकर पत्रकारों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। निदेशक टीना शर्मा ने उन्हें तिलक कर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एसपी देहात ने शिवभक्तों को प्रसाद भी वितरित किया। श्रावण मास के अवसर पर कांवड़ यात्रियों की सेवा के उद्देश्य से प्रेस क्लब की ओर से चलाए जा रहे सेवा शिविर में एसपी देहात का आगमन हुआ, जहां पत्रकारों ने उनका भव्य अभिनंदन किया। एसपी सुयाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जहां पुलिस प्रशासन सुरक्षा और व्यवस्था में जुटा रहता है, वहीं पत्रकार भी अपने सामाजिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।शिविर में इसके बाद कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया। इसमें पूर्व राज्यमंत्री ठा. संजय सिंह, एडवोकेट संजीव वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, महामंत्री कमल चावला, वरिष्ठ आंदोलकारी हर्ष प्रकाश काला, पार्षद पंकज सतीजा, प्रमोद पाल, चारू चंद्र, किसान नेता चौ. सुभाष नंबरदार, प्रो. रविंद्र कुमार सैनी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, जितेंद्र कुमार सैनी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।शाम को प्रेस क्लब भवन में भगवान शिव को 56 प्रकार की मिठाइयों का भोग अर्पित किया गया, जिसे बाद में कांवड़ियों में वितरित किया गया। यह भोग प्रसाद व्यापारी नेता अरविंद कश्यप और कमल चावला द्वारा अर्पित किया गया था।
अंत में प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी ने सेवा शिविर के समापन की घोषणा की। सोमवार को शिविर का विधिवत समापन हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण, उनके परिवारजन तथा शहर के अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।