मंगलौर में मामूली कहासुनी में दो पक्षों में भिड़ंत,पत्थरबाज़ी में कई घायल

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की (मंगलौर), 21 जुलाई:
हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक मामूली कहासुनी बड़े विवाद का कारण बन गई। मोहल्ला किला में रिक्शा चालक और एक स्थानीय व्यक्ति के बीच हुए विवाद ने देर शाम दो पक्षों के आमने-सामने आ जाने और पत्थरबाजी का रूप ले लिया। घटना में दो राहगीरों समेत कई लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिन दोपहर में मोहल्ला किला निवासी एक रिक्शा चालक अपने वाहन को लेकर मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। रिक्शा चालक का आरोप है कि उक्त व्यक्ति उसे घूर रहा था, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि रिक्शा चालक तेज गति से रिक्शा चला रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया गया। लेकिन देर शाम दोनों पक्ष बड़ी संख्या में आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इस पथराव में दो राहगीर समेत कई लोग घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।CO मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही मोहल्ले और समुदाय से हैं। विवाद रिक्शा तेज चलाने को लेकर हुआ था। फिलहाल स्थिति सामान्य है। अभी तक किसी घायल द्वारा मेडिकल के लिए संपर्क नहीं किया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।पुलिस द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और मोहल्ले में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास जारी हैं।