रुड़की के ढंडेरा रेलवे फाटक पर बनेगा ओवर ब्रिज, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया: रुड़की और खानपुर विधायक रहे बैठक में शामिल
(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की।ढंढेरा रेलवे फाटक पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी उद्देश्य को लेकर कल बीईजी एंड सेंटर, रुड़की में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता बीईजी एंड सेंटर, रुड़की के कमांडेंट के. पी. सिंह ने की। इस बैठक में रेलवे लेवल क्रॉसिंग नंबर 512, ढंडेरा पर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण को लेकर चर्चा की गई। बीईजी एंड सेंटर, रुड़की ने इस ब्रिज के निर्माण हेतु डिफेंस लैंड को पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करने पर सहमति जताई। साथ ही यह भी कहा गया कि इस प्रक्रिया को शीघ्र गति प्रदान की जाएगी, जिससे क्षेत्रीय जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर बीईजी एंड सेंटर रुड़की के अन्य अधिकारीगण एवं लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह परियोजना स्थानीय जनता के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। उन्होंने बीईजी एंड सेंटर, रुड़की द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार जताया और भरोसा दिलाया कि सभी संबंधित विभाग मिलकर इस कार्य को जल्द पूरा करेंगे।
यह ओवर ब्रिज निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है, जिससे रुड़की और खानपुर क्षेत्र की जनता को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।



