भोलेनाथ के भक्तों के लिए श्री गणेश धाम में लगे भंडारे के आयोजन में पहुँचे सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता ने की सराहना”

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
सावन मास के शुभ आगमन पर समूचा वातावरण “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयकारों से भक्तिमय हो गया है। इसी अवसर पर श्री गणेश धाम मंदिर समिति द्वारा कांवड़ियों के लिए विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया है, जहां श्रद्धालुओं के लिए शिविर में भंडारे की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
सेवा शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने शिविर की व्यवस्था की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “जो शिवभक्त कठिन तपस्या और संकल्प के साथ जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं, उनकी सेवा करना स्वयं भगवान शिव की सेवा के समान है। जिस नगर से शिवभक्त होकर गुजरते हैं, उस नगर पर भगवान की विशेष कृपा बनी रहती है।”इस अवसर पर पूजा गुप्ता ने कहा, “भोलेनाथ के भक्त भूखे-प्यासे और नंगे पैर लंबी यात्राएं करते हैं। उनके लिए भंडारे और मेडिकल कैंप की व्यवस्था कर हम सौभाग्य प्राप्त करते हैं। हर किसी को एक दिन शिवभक्तों की सेवा जरूर करनी चाहिए, इससे आत्मिक संतुष्टि मिलती है।”श्री गणेश धाम मंदिर समिति के सेवादार सुमित आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा शिविर में 24 घंटे चलने वाला भंडारा लगाया गया है, जिसमें नाश्ते से लेकर संपूर्ण भोजन तक की समुचित व्यवस्था की गई है। समिति की पूरी सेवा टीम दिन-रात एक कर कांवड़ यात्रियों की सेवा में तत्पर है और यह सेवा आगामी दिनों तक निरंतर जारी रहेगी।इस सेवा कार्य ने ना केवल भक्तों को राहत पहुंचाई है, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक आध्यात्मिक और सेवाभावनापूर्ण वातावरण निर्मित किया है। इस मौके पर सुरेंद्र रावत,सुमित आहूजा, सुरेश चाचा, सोनू चायवाला,दीपक इलेक्ट्रॉनिक्स,मनोज, सतीश चौधरी आदि उपस्थित रहे।