झबरेड़ा बाज़ार में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, 9 पर कार्रवाई, ₹51,000 का चालान

(दिलशाद खान) (KNEWS18)
कस्बा झबरेड़ा में आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर लगाए गए सामान, फड़-फेरी, ठेली और रेहड़ी आदि को हटाया गया और अतिक्रमित सामान जब्त कर नगर पंचायत कार्यालय भेजा गया।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मंगलौर के मार्गदर्शन में की गई। प्रभारी निरीक्षक झबरेड़ा श्री अजय सिंह और अधिशासी अधिकारी श्री हर्ष रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान 09 अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81/83 के तहत कार्रवाई की गई और ₹51,000 का चालान किया गया। यह अभियान कांवड़ यात्रा मार्ग को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया।
संयुक्त टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी:
1. प्रभारी निरीक्षक – श्री अजय सिंह
2. अधिशासी अधिकारी – श्री हर्ष रावत
3. अपर उप निरीक्षक – सूरज सिंह नेगी
4. हेड कांस्टेबल – गिरीश सिंह
5. हेड कांस्टेबल – अमित कुमार
6. कांस्टेबल – रणवीर चौहान
7. कांस्टेबल – मुकेश तोमर
8. चालक कांस्टेबल – प्रमोद कुमार
9. नगर पंचायत कर्मचारीगण – मय वाहन