अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, दो मंजिला निर्माण सील

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वार विकास प्राधिकरण (HDA) द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किए गए किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जाएगा।इसी क्रम में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम ने श्रवण नाथ नगर, मायापुर स्थित गली नंबर 3 में हो रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री घनश्याम सक्सेना द्वारा हिमालय डिपो वाली गली में दो मंजिलों पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था।सूचना मिलने पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निर्माण को सील कर दिया।प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। जनता से अपील की गई है कि भवन निर्माण से पहले प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है, अन्यथा कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।