September 13, 2025

उत्तराखंड किसान मोर्चा का वन विभाग पर हमला- जंगली जानवरों से फसलें तबाह, विभाग बना मूकदर्शक*

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

उत्तराखंड  किसान मोर्चा ने आज वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। किसानों ने वन विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाज़ी की। उनका आरोप है कि जंगली जानवर लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और वन विभाग इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।
“हमारी फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। ये विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है।”


किसानों ने यह भी कहा कि जब वन विभाग से उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा तो ऐसे विभाग को बंद कर देना चाहिए। किसानों का कहना है कि पेड़ को तैयार करने में उन्हें 20 से 25 साल लग जाते हैं, लेकिन जब वह पेड़ तैयार हो जाता है, तो मालिकाना हक वन विभाग का हो जाता है। पेड़ काटने की अनुमति तक उन्हें नही मिलती ।
किसान “एक लाख रुपये के पेड़ को 20 हजार में लकड़ी कारोबारी को बेच देता है तो उस कारोबारी को कोई परमिशन नहीं चाहिए, लेकिन किसान को परमिशन के नाम पर तंग किया जाता है।”
किसानों ने यह भी खुलासा किया कि एक सांप पकड़वाने के लिए 500 रुपये देने पड़ते हैं। विभाग के पास सांप पकड़ने के लिये कोई कर्मचारी तक नहीं हैं।
“अगर विभाग हमें सुरक्षा नहीं दे सकता, तो हमें अपने हक के लिए सड़क पर उतरना ही पड़ेगा।”
धरना स्थल पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर और एसडीओ ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि वे लगातार व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को जागरूक करते रहते हैं और जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं।
“हम किसानों की समस्याएं समझते हैं और उन्हें हल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही इसका समाधान होगा।”


किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह धरना आगे और भी व्यापक रूप लेगा। उत्तराखंड किसान मोर्चा ने साफ कहा है कि अब किसान शोषण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस मौके पर धर्मवीर प्रधान, सुरेंद्र नंबरदार, मो.आजम, मो. आकिल, वीरेंद्र सैनी, सचिन सैनी, धर्मेंद्र सिंह, रविंद्र शर्मा, मोहम्मद सुलेमान, विजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, सतबीर सिंह, प्रधान दुष्यंत, अब्दुल गनी, राजेंद्र, राजपाल सिंह, कंवर सिंह ,तेजवीर सिंह, बालेंद्र त्यागी, मो.शकील सरदार जसवीर सिंह, मो. अरशद, इरशाद, मुकर्रम अली, इलम आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!