September 13, 2025

मेजर दुर्गा मल्ल की 112वीं जयंती पर विधायक प्रदीप बत्रा ने दी श्रद्धांजलि, गोरखा समाज के लोगों को किया सम्मानित

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मंगलवार को टैंक चौक स्थित शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में आज़ाद हिंद फौज के वीर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की 112वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा और चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर बड़ी संख्या में गोरखा समाज के लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।🏅 गोरखा समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मानइस अवसर पर विधायक बत्रा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गोरखा समुदाय के लोगों को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया।समारोह में गोरखा समाज कल्याण समिति के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा ने भी विधायक को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।

🗣️ “दुर्गा मल्ल का बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा” – विधायक प्रदीप बत्रा

विधायक बत्रा ने अपने संबोधन में कहा:

> “मेजर दुर्गा मल्ल ने बहुत कम उम्र में ही देश की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों के खिलाफ वीरता से लड़ाई लड़ी। राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा और बलिदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।”

उन्होंने बताया कि 1931 में दुर्गा मल्ल गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे और द्वितीय विश्व युद्ध में भी भाग लिया था।

⚖️ 1944 में दी गई थी फांसी

विधायक ने बताया कि 1942 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आह्वान पर दुर्गा मल्ल आजाद हिंद फौज में शामिल हुए।
27 मार्च 1944 को उन्हें ब्रिटिश सेना ने युद्धबंदी बना लिया और सैनिक अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई।
25 अगस्त 1944 को तिहाड़ जेल, दिल्ली में उन्हें फांसी दे दी गई, जिसे उन्होंने हंसते-हंसते स्वीकार किया।

🇮🇳 उत्तराखंड — देवभूमि और वीरभूमि

विधायक बत्रा ने कहा:

 “उत्तराखंड वीरों की भूमि है। यहाँ के सैनिकों ने हर युद्ध में देश के लिए बलिदान दिया है।”उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना का आधुनिकीकरण हो रहा है और सैनिकों के परिवारों की सुविधाओं पर भी सरकार ध्यान दे रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!