सेवानिवृत्त होमगार्ड देवेन्द्र त्यागी को थाना झबरेड़ा पुलिस ने दी सम्मानपूर्वक विदाई

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
थाना झबरेड़ा (हरिद्वार) – आज थाना झबरेड़ा में एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेनानिवृत्त होमगार्ड देवेन्द्र त्यागी को सम्मानित किया गया। देवेन्द्र त्यागी, निवासी ग्राम शेरपुर खेलमऊ, थाना झबरेड़ा, अपनी कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के लिए जाने जाते रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उन्हें माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने उनके सेवा काल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग उनके अनुशासन और समर्पण को सदैव याद रखेगा।
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी पुलिस परिवार हर संभव सहायता के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में एक सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लेकर उन्हें भावभीनी शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।
कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक हो गया और सभी ने देवेन्द्र त्यागी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।